Friday, 6 April 2018

जशपुर में उगता सूरज

उगते सूरज की सुंदर दृश्य जो आपको जशपुर आने को मजबूर कर देगा

सुबह सुबह रोज हम घूमने के लिए निकलते हैं सुबह की ताजी  ताजी सुगंधित ठंडी हवा मन को तृप्त कर देती है । खुश्बू से भरी ताजगी से दिन भी ताजा ताजा रहता है इसलिये यह हम लोग शहर का एक चक्कर लगाते हैं । आप सोच रहे होंगे की हम कौन हम में तो बस अभी मैं आकाश सोनी फोटोग्राफर अंकित गुप्ता और मैं आपका सरीन  राज.....

आज जब मॉर्निंग वॉक करके रणजीता स्टेडियम पहुँचे ठीक उसी समय सूर्य की हल्की हल्की रौशनी हुई और फिर क्या था फोटोग्राफर का कलाकार मन जाग गया । आकाश सोनी ने अपने मोबाइल से सूर्योदय का विभिन्न फोटोशूट   करने लगा जो उसने फ़ोटो खींची अद्भुत सूंदर और अकल्पनीय जो दृश्य उसने अपने मोबाइल में कैद किया उसे उसने उसे अपने फेसबुक पेज में भी है । बस मुझे आपको सूर्योदय का एक दृश्य दिखाना है बाकी जो भी नजर से गुजरेगा वह आप तक ब्लॉग के माध्यम से जरूर पहुंचेगा

No comments:

Post a Comment