फूल खिले हैं गुलशन गुलशन.....
इस मौसम में भी जशपुर के फ़िज़ा में फूलों की बाहर है । इन फूलों का सौंदर्य और उनकी मादक खुशबू बरबस ही लोगों को अपनी ओर खींच रही है ये फूलों की वादियाँ,ये है ख़ूबसूरती का जहाँ;मैं तो डूब जाऊँ,इन हसीन वादियों में, ये फूलों की वादियाँ....
फूलों का शहर जशपुर
जशपुर जशपुर के बारे में आपने जरूर सुना होगा। नहीं सुना !तो मैं आपको बता दूं कि जशपर NH 43 में रायगढ़ रांची मार्ग में स्थित है ।यह हमारा जिला मुख्यालय है जो कि तेजी से विकास कर रहा है ।
प्राकृतिक रूप से समृद्ध जशपुर की पहचान ही यहाँ के पेड़ों पहाड़ो फूलों नदी नालों से है। जिस तरफ नजर दौड़ाइये साल सरई के पेड़ ही नजर आएंगे। शुद्ध वातावरण शांत माहौल ये यहां के लोगों को अलग तरह की ऊर्जा प्रदान करते हैं ।
चूँकि आज मै यहाँ के फूलों के बारे में बता रहा हूँ तो पुनः विषय पर आता हूँ । यहाँ रोज का तापमान दोपहर में 28 डिग्री और रात 13 डिग्री के आस पास होता है जो की फूलों के लिए काफी अच्छा होता है । मार्च का आखिरी महीना है और गर्मी यहां शुरू नहीं हुई है यही मौसम फूलों के लिए बहुत अच्छा है सभी तरह के फूल बागों में खिले हुए हैं जो सहज ही सबका ध्यान आकर्षित करते हैं गुलाब के फूल तो डालियों में शान के साथ इतरा रहे हैं । मैं आपको बताना चाहता हूँ कि जशपुर में लोग फूलों पौधे के काफी शौकीन हैं भले ही छोटा सा घर हो लेकिन दो चार गमले तो दिख ही जायेंगे जिनका बड़ा जगह है वो तो खूब गार्डनिंग करते है । जिस तरफ से गुजरिए फूलों की मादक खुशबू आपको प्रसन्न कर देगी । कल मैं और आकाश सोनी जो जशपुर के उभरते हुए फोटोग्राफर है दोनों ने कई जगह की फूलों की फ़ोटो खींची जिसमे गर्ग हॉउस गम्हरिया, संजय निकुंज और बाला साहब उद्यान में खिले फ़ोटो खिंचे जिसके बाद मन प्रसन्न हो गया । आकाश सोनी जी ने फ़ोटो को अपने फेसबुक पेज में भी शेयर किया है जिसे मैं भी शेयर किया हु आपको पसंद आएगा
आज के लिए इतना ही अगली पोस्ट फिर जशपुर से होगी तब तक के लिए आप इंतजार कीजिये । मुझे आशा है कि ये फूलों वाली पोस्ट आपको जशपुर आने के लिए प्रेरित करेगी ।
धन्यवाद
आपका
सरीन राज
जशपर 7987721739
Beautiful flowers
ReplyDeleteJashpur ki san
Beutfulflower
ReplyDelete