Thursday, 12 July 2018

दमेरा की नैसर्गिक खूबसूरती

सरीन राज जशपुर
        वैसे तो हमेशा ही दमेरा जाना है क्योंकि सबसे पास का पिकनिक स्पॉट है । जब भी आप दमेरा जाएंगे हर बार आपको अलग ही अनुभूति होती है ।
                  मनोरम और नयनाभिराम दृश्य ,अद्भुत शांति , की यह जगह है दमेरा जब भी मायूसी होती है दिल उदास होता है मैं घण्टों जा कर प्रकृति की शरण मे जाता हूँ फिर एक शांत शून्य मन के साथ वापस लौट आता हूँ । 
              जुलाई का दूसरा पखवाड़ा चल रहा है बारिश भी सीमित हुई है ।पहाड़ी नदी नालों में अभी पानी उफान में नहीं है । दमेरा में पानी की कलकल बहती आवाज ,जगह जगह पर छोटे छोटे बनते झरने ठंडी ठंडी हवाएँ ऊंचे ऊंचे पहाड़ गहरी खाई इन दृश्यों ने सदैव मेरे मन को मोहा है और ऐसी शांत फिजा में मन को तृप्त कर देती है। 
               आज मन थोड़ा व्यथित है और आज मैं फिर इसी जगह पे हूँ इस एकांत में शांति की तलाश खत्म हुई प्रकृति के पास भी हर मर्ज का दवा है यदि आपको ऐसी जगहें  पसन्द हैं तो जरूर आइये दमेरा।

दमेरा जलप्रपात छत्तीसगढ़ राज्य में जशपुर ज़िले से आठ कि.मी. की दूरी पर श्रीनाला पर स्थित है।

MRT
नैसर्गिक खूबसूरती वाले इस जलप्रपात को निहारने का सबसे अच्छा समय जुलाई से दिसंबर तक है। जुलाई 2018 में हुई अल्प बारिश में इसकी सुंदरता देखते बनती है 


आप कभी भी जशपुर आयें तो समय निकाल कर इसकी खूबसूरती का मजा लीजिये पधारिये दमेरा।

सहयोग: -आकाश सोनी, अंकित गुप्ता, 

प्रस्तुति:-
सरीन राज जशपुर
मोबाइल न.7987721739
Sareenraj09@gmail.com

1 comment: